Vice President Venkaiyanaidu’s Visit To Rajasthan: – Vice President Venkaiyanaidu’s visit to Rajasthan: 26 से 30 सितम्बर तक जैसलमेर, जोधपुर में देखेंगे दर्शनीय स्थल

Vice President Venkaiyanaidu’s visit to Rajasthan: उपराष्ट्रपति वेंकैयानायडू 26 सितंबर से राजस्थान के दौरे पर आ रहे है। उनका जैसलमेर और जोधपुर का दौरा प्रस्तावित है। उपराष्ट्रपति अपनी प्रस्तावित यात्रा में 30 सितंबर तक जैसलमेर व जोधपुर प्रवास के दौरान तनोट माता मंदिर, लोंगेवाला पोस्ट, वार म्यूजियम व मेहरानगढ़ दुर्ग एवं अन्य प्रमुख स्थलों की यात्रा करेंगे। 26 से 30 सितम्बर तक जैसलमेर, जोधपुर में देखेंगे दर्शनीय स्थल

Vice President Venkaiyanaidu’s visit to Rajasthan: जयपुर। उपराष्ट्रपति वेंकैयानायडू 26 सितंबर से राजस्थान के दौरे पर आ रहे है। उनका जैसलमेर और जोधपुर का दौरा प्रस्तावित है। उपराष्ट्रपति अपनी प्रस्तावित यात्रा में 30 सितंबर तक जैसलमेर व जोधपुर प्रवास के दौरान तनोट माता मंदिर, लोंगेवाला पोस्ट, वार म्यूजियम व मेहरानगढ़ दुर्ग एवं अन्य प्रमुख स्थलों की यात्रा करेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र भी उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन दौरे की तैयारियों में जुट गया है।
कोताही नहीं करने के निर्देश—
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की प्रस्तावित जैसलमेर व जोधपुर यात्रा के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अति महत्वपूर्ण व्यक्ति की यात्रा व प्रवास हो रहा है, अतः प्रशासनिक अधिकारी इसे यादगाार बनाने के लिए भरपूर प्रयास करें। उन्होंने उपराष्ट्रपति के प्रवास और यात्रा के संबंध में जैसलमेर एवं जोधपुर कलेक्टर से विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपराष्ट्रपति सचिवालय से निरंतर सम्पर्क—
इस बारे में आयोजित बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव आर्य को जानकारी दी। सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि विभाग व संबंधित जिलों के अधिकारी उपराष्ट्रपति सचिवालय से निरंतर सम्पर्क में है तथा प्रवास एवं यात्रा से संबंधित आवश्यक तैयारियों की कार्य योजना बनाकर मूर्तरूप दिया जा रहा है। जोधपुर, जैसलमेर के पुलिस अधिकारी व जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय के उच्च अधिकारी भी बैठक से जुड़ें।