शराब के नशे में स्कूल पहुंचा वाइस प्रिंसिपल, लेडीज टीचर्स के सामने की गंदी बात, सुनते ही प्रिंसिपल ने बुला ली पुलिस
स्कूल एक ऐसी जगह है, जहां बच्चे का भविष्य संवारा जाता है. स्कूल में टीचर्स मिलकर देश का भविष्य उज्जवल करने वाले बच्चों को तैयार करते हैं. उन्हें समाज में रहने का तरीका, एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा देते हैं. लेकिन कई बार ऐसे मामले देखने को मिलते हैं, जहां टीचर्स ही ऐसा काम कर बैठते हैं कि बच्चे उनसे सीख लेने की जगह सबक ले लेते हैं. भीलवाड़ा के शाहपुरा में एक सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने स्कूल में शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा किया.
टीचर्स की जिम्मेदारी और उनके रोल को ठेंगा दिखाते हुए वाइस प्रिंसिपल बच्चों और लेडीज टीचर्स के सामने ही गालियां देता नजर आया. वाइस प्रिंसिपल कुछ दिनों से लीव पर था. लेकिन अचानक ही स्कूल पहुंच गया. दिन के समय में भी उसने जमकर शराब पी रखी थी. इसके बाद उसने स्टूडेंट्स और टीचर्स के सामने जमकर हंगामा किया. हालात ऐसे हो गए कि वाइस प्रिंसिपल को कंट्रोल करने के लिए प्रिंसिपल को पुलिस बुलानी पड़ी.
ढाई घंटे चला ड्रामाघटना जहाजपुर के पीएमश्री महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय से सामने आया. यहां वाइस प्रिंसिपल भवानी रेगर कुछ दिनों से लीव पर था. लेकिन अचानक ही वो स्कूल आ पहुंचा. बच्चों ने वाइस प्रिंसिपल को देखकर उन्हें ग्रीट किया लेकिन वो तो शराब के नशे में धुत था. उसने महिला टीचर्स और बच्चों के सामने ही गालियां देना शुरू कर दिया. करीब ढाई घंटे तक उसे चुप करवाने की कोशिश की गई लेकिन वो कंट्रोल में नहीं आया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
हो गया एपीओटीचर्स और प्रिंसिपल ने पहले भवानी राम को एक कमरे में बिठाया. उसके बाद उसके परिजनों को बुलाया गया. उस समय भवानी अपने घर चला गया. लेकिन कुछ देर के बाद वो दुबारा स्कूल आ गया. इसके बाद प्रिंसिपल ने स्कूल का मेन गेट लॉक करवा दिया. इससे भवानी राम गेट पर ही हंगामा करने लगा. शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने भवानी राम को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही विभाग के उच्च अधिकारीयों ने उसे तुरंत एपीओ कर दिया.
Tags: Bhilwara news, Government School, Shocking news, Trending news
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 15:08 IST