Vicious Chain And Mobile Snatcher Arrested – शातिर चेन और मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार

सोने की चेन और चोरी की दो बाइक बरामद

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने शातिर चेन स्नैचर और मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से तोड़ी हुई चेन और चुराई हुई दो बाइक बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दो दर्जन से अधिक वारदात करना बताया हैं।
डीसीपी (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि जयपुर शहर में चेन, पर्स और मोबाइल स्नैचिंग की वारदात करने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर बदमाशों की तलाश कर एक शातिर बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजय उर्फ दिलखुश उर्फ डेमो उर्फ काल्या (20) पुत्र संतोष कुमार नरसिंह कॉलोनी गंधा पार्क नाहरगढ़ का रहने वाला हैं।
चेन तोड़ने में माहिर
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारशुदा आरोपी संजय उर्फ डेमी दौसा का रहने वाला हैं। वह जयपुर शहर के खोह नागोरियान में किराए के मकान में परिवार सहित रहता हैं। आरोपी संजय उर्फ डेमो अपने अन्य साथी विशाल उर्फ नक्च्या, विजय सोनी उर्फ चोटी और संजू बंगाली के साथ मिलकर दुपहिया वाहन चोरी करते है। उसके बाद चोरी किए गए दुपहिया वाहनों से मोबाइल और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी संजय उर्फ डेमी गांजा और स्मैक पीने का आदि हैं।
आरोपी ने जुलाई और अगस्त महीने में ज्योति नगर और जालूपुरा थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की वारदात की थी। जिसमें चोरी की बाइक प्रयोग में ली थी। आरोपी संजय उर्फ डेमो ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2020 में विद्याधर नगर के मामले में जेसी गया था। करकीब 5 या 6 महीने पहले जमानत पर रिहा होने के बाद से ही मोबाइल और चेन स्नैचिंग की वारदातें करने लगा।
मेवात इलाकों में बेच देता था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोबाइल फोन को मेवात इलाकों, मजदूर वर्ग और गरीब तबके के लोगों को सस्ती दरों में बेच देते थे। आरोपी और उसके साथियो द्वारा मादक पदार्थ गांजे और स्मैक का सेवन करने के बाद ही वारदात करता थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।