Vicious crook came to sell pistol, police caught | पिस्टल बेचने आया था शातिर बदमाश, पुलिस ने दबोचा
सीएसटी टीम की ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई
जयपुर
Updated: June 07, 2022 03:38:06 pm
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद कर लिया। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी के साथ उसका कोई और साथी तो शामिल नहीं हैं।
डीसीपी (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध हथियार, सक्रिय गैंग्स सदस्यों, हार्डकोर बदमाशों और अवैध रुप से हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। ऑपरेशन आग के तहत एडिशनल डीसीपी करन शर्मा, पुलिस निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने थाना एसएमएस जिला जयपुर पूर्व की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विजय कुमार (29) पुत्र राजेश कुमार खरबूजा मंडी एमडी रोड एसएमएस अस्पताल का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी विजय कुमार मूलतः जयपुर का रहने वाला हैं। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध हथियार पिस्टल अपने दोस्त से बीस हजार रुपए में खरीदकर लाया था। आरोपी विजय पिस्टल को ज्यादा पैसे में देकर मुनाफा कमाना चाहता था। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह अपने किस दोस्त से पिस्टल खऱीदकर लाया था और यहां पर कौन लोग थे जिन्हें वह बेचना चाहता था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी से कई वारदातों का खुलासा हो सकता हैं।

पिस्टल बेचने आया था शातिर बदमाश, पुलिस ने दबोचा
अगली खबर