Vicious thief and buyer of stolen goods caught, stolen goods recovere | शातिर चोर और चोरी का माल खरीदने वाले को दबोचा, चोरी का माल बरामद
जयपुरPublished: Mar 07, 2023 10:15:09 am
सुभाष चौक थाना पुलिस ने चोरी करने वाले शातिर बदमाश और चोरी का माल खरीदने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों रुपए की चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही हैं।
शातिर चोर और चोरी का माल खरीदने वाले को दबोचा, चोरी का माल बरामद
सुभाष चौक थाना पुलिस ने चोरी करने वाले शातिर बदमाश और चोरी का माल खरीदने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों रुपए की चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा ने बताया कि 6 फरवरी को सुभाष चौक में परिवादी रोशनलाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसके घर के बाहर से चोर ई रिक्शा और चार बैट्रियां, मोटर और स्टेपनी सहित अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी, एसीपी डॉ हेमन्त जाखड़ थानाधिकारी रामफूल मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपी रफीक खान और अफसार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया।