Vicious vehicle thief arrested, scooter recovered | शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, स्कूटी बरामद

जयपुरPublished: Nov 01, 2023 09:20:48 pm
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने गलता गेट में कार्रवाई करते हुए वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक बिना नम्बरी स्कूटी बरामद की है।
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, स्कूटी बरामद
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने गलता गेट में कार्रवाई करते हुए वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक बिना नम्बरी स्कूटी बरामद की है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए शराय बावडी आमेर निवासी मुकेश (26) पुत्र फूलचंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शातिर वाहन चोर है और शराब पीने का आदि है। वह नशा और अपने शौक पूरा करने के लिए वाहन चुराने का काम करता है। दपुहिया वाहन चुराने के बाद उन्हें सस्ते दामो में बेच देता है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि अब तक वह कितने वाहन चुरा चुका है और उन्हें किन लोगों को बेचा करता है। पुलिस का मानना है कि आरोपी के पास से और भी जानकारियां सामने आ सकती है। पुलिस उससे पूछताछ में लग गई है।