Rajasthan
jaipur c | जयपुर शहर में स्मार्ट मीटर बताएगा ज्यादा खर्च हो रहा पानी,,,जलदाय विभाग इतने मीटर लगाएगा शहर में
जयपुरPublished: Mar 27, 2023 11:45:59 pm
शाम को उपभोक्ताओं के मोबाइल पर आएगा मैसेज
water supply : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी
जयपुर. सुबह जागने से लेकर सोने तक हमें पता नहीं चलता कि हमने दिनभर में कितना पानी खर्च किया है। अगर पानी खर्च की जानकारी आपको शाम को मोबाइल पर मैसेज के जरिए मिल जाए तो कैसा रहे। जलदाय विभाग पानी के स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर रहा है। जिससे उपभोक्ता पानी की बूंद-बूंद का हिसाब भी रख सकेंगे।