vicky and sara will meet today with jaipuriets | विक्की और सारा आज जयपुराइट्स से करेंगे अपने दिल की बातें
जयपुरPublished: May 22, 2023 12:05:21 am
राजस्थान पत्रिका के कार्यक्रम में फैंस जानेंगे सितारों के अनछुए पहलुओं के बारे में
विक्की और सारा आज जयपुराइट्स से करेंगे अपने दिल की बातें
जयपुर. राजस्थान पत्रिका के खास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान रविवार शाम जयपुर पहुंच गए। सोमवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में पत्रिका, फैंस को उनके पसंदीदा सितारों से मिलने का मौका देगा। कार्यक्रम में एंट्री पास से होगी। रविवार को पत्रिका के सेंटर्स पर पास लेने वाले सुबह आठ बजे से पहुंचने लगे। युवाओं में खासतौर से कार्यक्रम में अपने चहीते सितारों से मिलने का जोश दिखाई दे रहा था।
पत्रिका की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में एंट्री पास के जरिए होगी। पत्रिका सेंटर्स पर जाकर अपने पास कलेक्ट कर सकते हैं। कार्यक्रम में पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर सीमित सीटें हैं। पास चुङ्क्षनदा सेंटर्स पर सुबह ८ से ११ बजे तक उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम में सारा और विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचकेÓ के बारे में फैंस से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में अलग-अलग सेशन का आयोजन किया गया है, जो दोनों एक्टर्स के अनदेखे पहलुओं को सामने लाएंगे।