Entertainment
vicky jain dragged ankita lokhande sushant singh rajput bigg boss 17 | अंकिता के तानों से तंग आकर पति विक्की ने सुशांत को लेकर कह दी ये बड़ी बात
मुंबईPublished: Jan 17, 2024 05:16:27 pm
‘बिग बॉस 17’ के घर में अंकिता और पति विक्की में झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा।
बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अंकिता और पति विक्की की जब से एंट्री हुई है तब से उनके रिश्ते में खटास बढ़ती ही जा रही है। इस बार खटास की वजह लड़ाई नहीं बल्कि सुशांत सिंह राजपूत हैं।अंकिता अक्सर शो में सुशांत का नाम लेती नजर आती हैं पर विक्की ने कभी सुशांत का नाम शो पर नहीं लिया था। इस बार ऐसा क्या हुआ जिससे विक्की का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने सुशांत और अंकिता के रिश्ते को लेकर बड़ा सवाल कर दिया। अंकिता से लड़ाई में विक्की ने सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिया है. उन्होंने कहा कि उनकी मौत के दौरान वह साथ में खड़े रहे और किसी को सवाल नहीं उठाने दिया।