कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी रूमर्स पर विक्की कौशल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘ये सब सिर्फ एक…’
नई दिल्ली. कैटरीना कैफ काफी समय से प्रेंग्नेसी को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिनों ये बात भी सामने आई थी कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं हैं. लेकिन अब फिर से कैटरीना की प्रेग्नेंसी की चर्चा होने लगी है. अब पहली बार टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल ने कैटरीना की प्रेंग्नेसी की अफवाहों पर रिएक्टर किया है.
विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. अपनी फिल्म के प्रमोशन में भी वह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उनकी फिल्म का गाना भी काफी हिट हुआ है. हालांकि एक गाने को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. अब कैटरीना कैफ के प्रेग्नेंट होने की खबरों पर एक्टर ने पहली बार रिएक्ट किया है.
पहले छोटे रोल से मिली सफलता, फिर हिट गाने का चखा स्वाद, अब एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी करना चाहती है ये एक्ट्रेस
ये केवल अफवाह है…विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों के फैंस उन्हें काफी पसंद भी करते हैं. सोशल मीडिया पर यह कपल्स अक्सर अपनी फोटोज शेयर करते है, जिन्हे फैंस काफी पसंद करते हैं और इन पर प्यार लूटाते हैं. लेकिन हाल ही में उनकी कुछ फोटोज को देखकर फिर से ये खबरें सामने आने लगी हैं कि कैटरीना प्रेग्नेंट हैं. अपनी फिल्म के प्रमोशन के एक इवेंट के दौरान जब विक्की से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब खुशखबरी आएगी तो हम आपसे जरूर शेयर करेंगे लेकिन तब तक इसमें कोई सच्चाई नही है यह केवल एक अफवाह है.
विक्की कौशल का गाना तौबा-तौबाविक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म‘बैड न्यूज’ का गाना तौबा-तौबा बड़ा हिट साबित हुआ है. सोशल मीडिया पर भी ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है, इस सॉग में विक्की के डॉस मूव को कॉफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ एमी विर्क और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगी. यह फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बता दें कि विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के फैंस को भी इस फिल्म की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार है.
Tags: Katrina kaif, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 19:50 IST