Vicky Kaushal Katrina Kaif mehendi Ceremony celebrated at wedding place

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding) ने शादी समारोह की शुरुआत मेहंदी सेरेमनी से शुरू हई. कैटरीना कैफ ने अपने हाथों पर राजस्थान के सोजत की मेंहदी रचाई. मंगलवार को कैटरीना की मेंहदी की रस्म थी. कैटरीना के हाथों पर पाली जिले के सोजत से मंगवाई गई विशेष आर्गेनिक मेंहदी लगाई गई. सोजत देशभर में अपनी खास किस्म की मेंहदी के लिए जाना जाता है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Mehendi) की शादी के लिए 20 किलो मेंहदी पाउडर और मेंहदी के 400 कोन सोजत से मंगवाए गए.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal Katrina Kaif) की शादी के लिए एक महीने पहले ही सोजत के एक मेंहदी कारोबारी नितेश अग्रवाल को शादी में मेंहदी का आर्डर दिया गया था. कैटरीना और मेहमानों के लिए 20 दिन में विशेष आर्गेनिक मेंहदी तैयार की गई.. इस मेहंदी मे किसी तरह का कैमिकल का उपयोग नहीं किया गया था. इस मेहंदी को ट्रिपल फिल्टर किया गया, जिससे कैटरीना के हाथों पर मेंहदी की चमक और छाप अच्छी आ सके.
कारोबारी नीतेश अग्रवाल ने कुछ दिन पहले कहा था कि वे ये मेंहदी गिफ्ट करेंगे पैसा भी नही लेगें. सोजत की ये मेंहदी इतनी पसंद आई कि मेंहदी सेरेमनी में कैटरीना के साथ मेहमानों ने भी इसे अपने हाथों पर रचाई. इससे पहले भी कई बॉलिवुड अभिनेत्रियों ने शादी में हाथो पर सोजत की मेंहदी रचाई थी. सोजत में हर साल 24 हजार हैक्टेयर मे मेंहदी की पैदावार होती है. सोजत की मेंहदी की विदेशों मे भी भारी मांग है.
Vicky Katrina Wedding: विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी का ऐसा है इनविटेशन कार्ड? कपल का लिखा है ये नाम
वीना नागदा लगाएंगी कैटरीना के मेहंदी
वहीं, बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में मेहंदी लगाने के लिए जाने जानी वाली वीना नागदा कैटरीना और विक्की की शादी में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंच गई हैं. वह कैटरीना कैफ के हाथों पर मेहंदी लगाएंगी. वह शाम तक वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगी. जयपुर पहुंचने में पर उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसका अपडेट दिया था.
सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा की सिक्योरिटी कड़ी
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Place) की शादी को ध्यान में रखते हुए होटल सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा की सिक्योरिटी में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसर कर रहे हैं. होटल और उसके आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सवाई माधोपुर जिला रणथंभौर नेशनल टाइगर रिजर्व (National Tiger Reserve) के लिए प्रसिद्ध है. रिपोर्टों के अनुसार, मेहमानों को बाघ सफारी के लिए ले जाने की संभावना है.
आपके शहर से (सवाई माधोपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Katrina kaif, Vicky Kaushal, Wedding