VIDEO: अक्षरा सिंह के शो में खूब चली कुर्सियां, ‘जान मारे लहंगा ई..’ गाना गाते ही बेकाबू हुए फैंस
जौनपुर. यूपी के जौनपुर में भोजपुरी सिनेमा जगत की अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ है. टीडी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित गणेश उत्सव में अक्षरा सिंह के गाने पर बवाल होने लगा. ‘जान मारे लहंगा ई लखनऊवा…’ गाना गाते ही फैन्स बेकाबू हो गए. इस दौरान अक्षरा ने फैंस को फ्लाइंग किस दिया जिसे देखते ही लोग एक दूसरे पर कुर्सियां उछालकर रिप्लाई देने लगे.
इस दौरान कई कुर्सियां टूट गईं. हालांकि भगदड़ बवाल होने से पहले ही पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया, बवाल की आशंका को देखते हुए अक्षरा सिंह के कार्यक्रम को कुछ देर तक रोकना पड़ा. घटना जौनपुर के टीडी कालेज ग्राउंड की है, जहां बुधवार देर रात को बवाल होने से बच गया. जानकारी के मुताबिक गणपति उत्सव के अवसर पर अक्षरा सिंह का स्टेज शो चल रहा था. जैसे ही अक्षरा सिंह ने प्रसिद्ध गाना ‘जान मारे लहंगा ई लखनऊवा…’ गाना शुरू किया, पांडाल में कुर्सियां चलनी शुरू हो गईं.
300 से अधिक बाउंसर और सीओ के अलावा, आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स भी कुछ नहीं कर पाई. आखिर में अक्षरा सिंह का स्टेज शो रोकना पड़ा. लोगों का मानना था कि गणेश उत्सव में अश्लील गाने गाए जा रहे थे, जबकि दूसरी तरफ भगवान गणेश जी के पंडाल में मामूली लोग दर्शन पूजन के लिये दिखाई दिए और पंडाल से दूर शो स्टेज के सामने हज़ारों लोगों की भीड़ एक झलक के लिए उमड़ी रही. इस मामले पर आयोजकों से संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन किसी ने भी मीडिया से बात नहीं की.
.
Tags: Akshara singh, Jaunpur news, UP news
FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 21:13 IST