VIDEO: क्या बिन बताए बैटिंग के लिए उतरे चहल? टीम मैनेजमेंट किसे भेजना चाहती थी, लाइव मैच में बना मजाक

हाइलाइट्स
लाइव मैच में टीम इंडिया की हुई किरकिरी
नियमों के मुताबिक चहल चाहकर भी नहीं लौट सके पवेलियन
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 10वें नंबर पर बैटिंग के लिए ग्राउंड पर उतरे. चहल को टीम मैनेजमेंट ने वापस बुलाया क्योंकि उनकी जगह डेब्यूटेंट मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को वह बैटिंग के लिए उतारना चाह रही थी. चहल को क्रीज पर पहुंचने के बाद वापस आने का इशारा मिला और वह पवेलियन की ओर लौटे लेकिन फिर उलटे पांव वापस क्रीज की ओर मुड़ गए. वह इसलिए वापस बैटिंग के लिए गए क्योंकि नियमों के मुताबिक उनकी जगह कोई और बैटिंग नहीं कर सकता था.
दरअसल, यह पूरी घटना मैच के आखिरी ओवर में हुआ, जब टीम इंडिया बैटिंग कर रही थी. उस समय भारत को जीत के लिए 5 गेंदों पर 10 रन की दरकार थी. टीम इंडिया के 8 विकेट गिर चुके थे. कुलदीप यादव के आउट होने के बाद युजवेंद्र चहल बैटिंग के लिए. हालांकि वह 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. टीम इंडिया 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी.
Yuzvendra Chahal walked out at No.10, but the Indian team wanted Mukesh Kumar. Chahal walked off and entered again as he took the field already#Yuzvendrachahal😂😂#INDvWI pic.twitter.com/8rWxh30ahh
— Md Nayab 786 🇮🇳 (@mdNayabsk45) August 3, 2023
होल्डर बने प्लेयर ऑफ द मैच
जेसन होल्डर की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मैच में भारत को हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. वेस्टइंडीज के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम होल्डर (19 /2), ओबेद मैकॉय (28/2) और रोमारियो शेपर्ड (33/2) की धारदार गेंदबाजी के सामने 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर एक विकेट चटकाया.
डेब्यूटेंट तिलक वर्मा ने 39 रन की पारी खेली
भारत की ओर से डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव (21) और कप्तान हार्दिक पंड्या (19) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे. वेस्टइंडीज ने कप्तान रोवमैन पावेल (48 रन) और निकोलस पूरन (41 रन) की उम्दा पारियों से 6 विकेट पर 149 रन बनाए थे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 38 रन भी जोड़े. पावेल ने शिमरोन हेटमायर (10) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की. भारत की ओर से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 24 जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. जेसन होल्डर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
.
Tags: IND vs WI, India vs west indies, Mukesh Kumar, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 07:43 IST