VIDEO: तमिलनाडु के नीलगिरी में भयानक हादसा, इमारत गिरने से रेत के नीचे दबे 10 मजदूर, 6 की मौत
उधगमंडलम (तमिलनाडु). तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में एक निर्माण स्थल पर रेत और मलबे के नीचे दबने से छह महिला निर्माण श्रमिकों की बुधवार को मौत हो गई. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि घटना में दो महिलाओं समेत चार अन्य लोग घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जब 17 मजदूर लवडेल में एक परिसर की दीवार को गिराने के लिए रेत हटाने जैसे काम में लगे हुए थे, तभी पास की एक इमारत ढह गई और रेत एवं मलबे का ढेर उन पर गिर गया जिसमें 10 मजदूर पूरी तरह से दब गए.
घटना के तुरंत बाद लोगों ने दमकल एवं बचाव सेवा विभाग को सूचित किया. दमकल विभाग के कर्मियों ने मलबे में फंसे श्रमिकों को बाहर निकाला. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में छह श्रमिकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.
#WATCH | Six construction workers died on the spot while undergoing house construction work at Lovedale, near Ooty in Tamil Nadu
“Two workers with serious injuries taken to Ooty Government Hospital, one worker missing under the debris, rescue operations underway, say Police. pic.twitter.com/NkrUFxw0TU
— ANI (@ANI) February 7, 2024
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने छह श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने अधिकारियों को उधगमंडलम (ऊटी) सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार घायल श्रमिकों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार और देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
स्टालिन ने एक बयान में कहा कि छह मृत श्रमिकों में से प्रत्येक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और चार घायल श्रमिकों में से प्रत्येक को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे.
.
Tags: Tamil nadu
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 22:52 IST