National

VIDEO: ‘बंद करो, बंद करो, हाय-हाय …’, दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों ने क्यों शुरू की नारेबाजी?

नई दिल्ली. दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Delhi Airport) के टर्मिनल- 2 से उड़ान भरने के लिए तय फ्लाइट को रद्द करने के बाद देवघर जाने वाली इंडिगो (IndiGo) उड़ान के यात्री एयरलाइन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी कुछ हफ्ते पहले इंडिगो और दूसरी एयरलाइनों को भारतीय विमानन नियामकों, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DCCA) और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने नियमों का पालन नहीं करने के लिए नोटिस भेजा था. बीसीएएस ने उस घटना के संबंध में सुरक्षा उपायों का पालन करने में विफलता पर इंडिगो पर 1.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, जहां यात्रियों को एक वायरल वीडियो के अनुसार एयरपोर्ट के रनवे पर खाना खाते देखा गया था.

इससे पहले उड़ान में देरी के बीच यात्रियों के रनवे पर बैठकर खाना खाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने इंडिगो एयरलाइन और मुंबई हवाई अड्डे को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. नोटिस के मुताबिक इंडिगो और एमआईएएल दोनों ही हालात का अनुमान लगाने और हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए उचित सुविधा व्यवस्था करने में सक्रिय नहीं थे. इंडिगो को यह नोटिस तब आया जब मुंबई हवाईअड्डे पर कई यात्रियों को उसके विमान से बाहर निकलते, रनवे पर बैठे और यहां तक कि वहां भोजन करते देखा गया. उनकी गोवा-दिल्ली उड़ान को 14 जनवरी को लंबी देरी के बाद डायवर्ट किया गया और मुंबई में उतारा गया.

इंडिगो को नोटिस में क्या कहा गया?
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि इंडिगो को विमान (सुरक्षा) नियम, 2023 के नियम 51, विमानन सुरक्षा आदेश 02/2019 और 21 सितंबर, 2021 के आदेश के उल्लंघन के संबंध में उचित विमानन सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करने में विफलता के लिए नोटिस जारी किया गया था. फ्लाइट नं. 6E 2195 जो डायवर्जन के तहत 14 जनवरी को रात 11.21 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर उतरी थी.

रनवे पर पैसेंजर्स को बिठाकर खिलाया था खाना, अब सरकार ने लिया एक्शन, इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को नोटिस

VIDEO: 'बंद करो, बंद करो, हाय-हाय ...', दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों ने क्यों शुरू की नारेबाजी?

इस नोटिस में कहा गया है कि इंडिगो ने सुरक्षा जांच की प्रक्रिया का पालन किए बिना 15 जनवरी को मुंबई हवाई अड्डे पर यात्रियों को फ्लाइट 6E 2195 से एप्रन पर उतरने और फिर उन्हें फ्लाइट 6E 2091 पर चढ़ाने की अनुमति दी. नोटिस में कहा गया है कि यह जरूरी आदेशों का उल्लंघन है. घटना के बाद इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा कि इंडिगो ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए पहले ही आंतरिक जांच शुरू कर दी है और प्रोटोकॉल के अनुसार नोटिस का जवाब दिया जाएगा.

Tags: Indigo, Indigo Airlines, Indigo flight, New Delhi Airport

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj