VIDEO: बिस्कुट का रानी हार, मांगटीका देख उर्फी जावेद खुद से हुईं निराश, बोलीं- ‘मुझे ये आइडिया क्यों नहीं आया’

मुंबईः सोशल मीडिया सेंसेशन और अभिनेत्री उर्फी जावेद (Urfi Javed) के अजब-गजब फैशन सेंस से कौन वाकिफ नहीं है. कांच के टुकड़ों से लेकर सेफ्टी पिन तक… ऐसा कुछ शायह ही रह गया होगा, जिसकी बनी ड्रेस उर्फी जावेद ने नहीं पहनी हो. उर्फी कभी बोरे से बनी ड्रेस में नजर आईं तो कभी पॉलीथिन और गार्बेज बैग भी पहना. अपने लुक्स से उर्फी जावेद यह साबित कर चुकी हैं, वह चाहे तो किसी भी चीज से बनी ड्रेस पहन चुकी हैं. लेकिन, अब एक सोशल मीडिया यूजर की क्रिएटिविटी देखकर खुद हैरान हो गईं हैं.
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद काफी एक्टिव रहती हैं, तभी तो उनके लुक पर किसी की प्रतिक्रिया हो या फिर वह किसी के लुक से इंप्रेस हों, सोशल मीडिया पर रिएक्शन देना नहीं भूलतीं. उनसे तो कई लोग इंसपरेशन लेते हैं, लेकिन अब उर्फी खुद भी किसी से इंस्पायर्ड नजर आ रही हैं.उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके साथ उन्होंने खुद को लेकर निराशा जाहिर की है.

उर्फी जावेद ने रवि का यह वीडियो शेयर किया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @urf7i)
रीसाइकिल और वेस्ट से ड्रेस तैयार कर चुकीं उर्फी जावेद से कई लोग इंस्पायर होते हैं. लेकिन, इस बार उर्फी इंस्पायर हैं, वह भी रवि सागर नाम के एक सोशल मीडिया यूजर से. जिसने अपनी क्रियेटिविटी से उर्फी को हैरानी में डाल दिया है. रवि सागर का वीडियो उर्फी जावेद ने शेयर किया है, जिसमें रवि ने लहंगा चोली पहनी है. इसके साथ ही उन्होंने बिस्कुट से बना मांग टीका और रानी हार पहने नजर आ रहे हैं.
रवि ने चोकर, कमरबंद, हाथों में चूड़ियां समेत पूरी ज्वेलरी बिस्कुट से ही तैयार की है. उर्फी ने वीडियो शेयर किया और लिखा- ‘ये आईडिया मुझे कैसे नहीं आया.’ रवि की क्रियेटिविटी से उर्फी काफी खुश और खुद से कुछ निराश लग रही हैं. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में इस ओर भी इशारा कर दिया है कि वह भी कुछ ऐसा ही करती नजर आ सकती हैं. हाल ही में उर्फी ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान उन्होंने गोल्डन शिमरी ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment, Urfi Javed
FIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 22:23 IST