Rajasthan

VIDEO: भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान पहुंचने पर गहलोत और पायलट एक दूसरे का हाथ पकड़कर झूमे

हाइलाइट्स

भारत जोड़ो यात्रा पहुंची राजस्थान
झालावाड़ जिले के रास्ते किया प्रवेश
राहुल की यात्रा आज शाम को झालावाड़ जिला मुख्यालय पहुंचेगी

झालावाड़. राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) ने रविवार शाम को राजस्थान में प्रवेश कर लिया. मध्य प्रदेश से झालावाड़ के रास्ते राजस्थान पहुंची भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेस (Congress) ने जबर्दस्त तरीके से स्वागत किया. इस दौरान राजस्थान-मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर झालावाड़ जिले के चंवली बॉर्डर चौराहे पर आदिवासी समुदास के सहरिया कलाकारों ने अपना पारंपरिक नृत्य किया. वहां पर कलाकारों के साथ राहुल गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी एक दूसरे का हाथ पकड़ डांस किया.

उसके बाद इस डांस की झलकियां सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गई. कांग्रेस नेताओं का यह डांस इसलिए ज्यादा सुर्खियों में रहा क्योंकि यात्रा के आने से पहले जहां राजस्थान में गहलोत बनाम पायलट की जुबानी जंग छिड़ी हुई थी वहीं वे इस दौरान एक दूसरे का हाथ पकड़कर डांस करते नजर आए. सीएम अशोक गहलोत ने पिछले दिनों एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एक बार फिर से सचिन पायलट पर बड़ा हमला करते हुए उनको गद्दार बताया था. राहुल गांधी के आते ही दोनों नेता एक दूसरे का हाथ पकड़कर साथ झूमते नजर आए.

News18 Hindi

राहुल बोले हम कड़ी मेहनत करना जानते हैं
इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि यह महात्मा गांधी की पार्टी है. सावरकर या गोडसे की नहीं. हम कड़ी मेहनत करना जानते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मैं बीजेपी और आरएसएस को डर फैलाने नहीं दूंगा. मैं उनसे नफरत नहीं करता हूं. यह नफरत का देश नहीं है. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने आजादी के बाद सबसे कठिन यात्रा शुरू की है. देश में महंगाई और बेरोजगारी है. चुनाव आयोग पर पर दवाब है. ED और CBI ने आतंक मचा रखा है. ये बातें पूरे देश के जहन में है. देशवासियों की भावना का प्रतिनिधित्व करते हुए राहुल गांधी इस यात्रा पर निकले हैं.

कमलनाथ ने गोविंद डोटासरा को सौंपा ध्वज
इससे पहले यात्रा के राजस्थान पहुंचने पर एमपी पीसीसी चीफ एवं पूर्व सीएम कमलनाथ ने राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को यात्रा का ध्वज सौंपा. इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी के मध्य प्रदेश छोड़ने का दुख है. मध्यप्रदेश में हमारी सरकार नहीं है लेकिन फिर भी वहां यात्रा ने रिकॉर्ड कायम किया है. अब राजस्थान के सामने है. मध्य प्रदेश से बेहतर यात्रा निकालने की चुनौती है. सीएम गहलोत ने कमलनाथ की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि हम भी मध्य प्रदेश से अच्छी यात्रा निकालकर दिखाएंगे.

यात्रा का आज का पहला चरण हुआ पूरा
उसके बाद यात्रा ने वहीं चंवली चौराहे पर रात्रि विश्राम किया. सोमवार को सुबह यात्रा काली तलाई से झालावाड़ के लिए रवाना हुई. वहां से वह बरोदा गांव तक पहुंची. इसके साथ ही यात्रा का आज का पहला चरण पूरा हो गया. अब यात्रा दोपहर में साढ़े तीन बजे फिर शुरू होगी. वहां से वह शाम को झालरापाटन के चन्द्रभागा तिरोहे आएगी. वहां राहुल गांधी नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद यात्रा रात को झालावाड़ के खेल संकुल स्टेडियम पहुंचेगी और वहां रात्रि विश्राम करेगी. मंगलवार को सुबह वह कोटा के लिए रवाना होगी.

(झालावाड़ से तरुण शर्मा के इनपुट के साथ)

Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Bharat Jodo Yatra, Jhalawar news, Rahul gandhi, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan Politics

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj