VIDEO: शिखर धवन को कॉलर पकड़कर किसने ललकारा? सहम गए गब्बर, कहा- ऊंची आवाज में बात…
हाइलाइट्स
शिखर धवन का फनी वीडियो हुआ वायरल.
धवन एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं.
नई दिल्ली. एशियन गेम्स के लिए टीम के ऐलान से लेकर एशिया कप (Asia Cup 2023) स्क्वाड तक शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए इंडियन फैंस के बीच शोर है. फैंस का मानना है कि शिखर धवन के साथ अन्याय हो रहा है. इस बात की गवाही उनके आंकड़े दे रहे हैं. लेकिन शिखर धवन को इस बात का मलाल नहीं है, वे अपनी जिंदगी में मस्त नजर आ रहे हैं. धवन की एक रील सोशल मीडिया पर छा चुकी है जिसमें वे डरे-सहमे नजर आए. गब्बर का यह अंदाज देख फैंस काफी अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आए.
शिखर धवन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मजेदार एक्टिंग से फैंस का मनोरंजन करते नजर आते हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील और शेयर कर दी है जिसमें धवन शानदार एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि वीडियो में शिखर धवन ही एक्टर नहीं बने हैं बल्कि उनके पिता ने भी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है. पिता ने शिखर का कॉलर पकड़ते हुए डॉयलाग की लिप्सिंग करते हुए कहा, ‘ऊंची आवाज में बात मत किया करो, शोर हमें पसंद नहीं.’ पिता के इस अंदाज के बाद शिखर धवन डरे-सहमें ‘जी सर’ बोलते नजर आए. धवन ने कैप्शन में लिखा, ‘बापू से ऊंची आवाज में बात मत करना नहीं तो महंगा पड़ेगा.’
एशिया कप से हुए ड्रॉप
धवन के इस वीडियो पर कमेंट्स में फैंस एशिया कप में उन्हें न चुने जाने पर बीसीसीआई पर ठीकरा फोड़ रहे हैं. कुछ फैंस का मानना है कि धवन को अब एक्टिंग करनी चाहिए. गब्बर ने टीम इंडिया को कई बड़े मौकों पर जीत दिलाई है. इसके बावजूद उन्हें एशिया कप से नजरअंदाज कर दिया गया है. इतना ही नहीं, एशियाई खेलों के लिए भी शानदार बल्लेबाज पर बीसीसीआई ने रुख नहीं किया. 38 साल के धवन का करियर अब अंत की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है.
.
Tags: Asia cup, Off The Field, Shikhar dhawan, Team india
FIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 22:52 IST