VIDEO: 129 मीटर लंबा सिक्स…डेविड ने अक्षर की गेंद पर जड़ा मॉन्स्टर सिक्स

Last Updated:November 02, 2025, 17:35 IST
Tim David smashes 129m long six: टिम डेविड ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में शानदार बैटिंग की. उन्होंने 38 गेंदों पर 8 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाए. इस दौरान डेविड ने एक 129 मीटर लंबा छक्का जड़ा. डेविड ने अक्षर पटेल की गेंद को स्टेडियम की छत पर पहुंचा दिया. इस मुकाबले को भारत ने 5 विकेट से जीता.
टिम डेविड का मॉन्स्टर सिक्स देख सब हो गए हक्के बक्के.
नई दिल्ली. विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार पारी खेली. उन्होंने 38 गेंदों पर धुआंधार 74 रन जड़े जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. डेविड ने 23 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी बनाई. इस दौरान उनका एक छक्का आकर्षण का केंद्र रहा.डेविड का एक छक्का 129 मीटर लंबा था जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. डेविड की शानदार पारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए. इससे पहले इसी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिच मार्श ने मेलबर्न टी20 मैच में 124 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. डेविड अब मिच मार्श से आगे निकल गए हैं. इस मैच को भारत ने 5 विकेट से अपने नाम किया.
अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया की पारी का सातवां ओवर लेकर आए. अक्षर की इस फुल लेंग्थ गेंद को टिम डेविड ने बॉलर के सिर के उपर से करारा शॉट लगाया. गेंद होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम की छत पर पहुंच गई. इस छक्के की जब दूरी मापी गई तो वह 129 मीटर निकली. डेविड के साथ साथ अक्षर पटेल भी हैरान रह गए.दोनों का यकीन नहीं हुआ कि गेंद इतनी दूर चली जाएगी. डेविड ने पटेल के ओवर में दो छक्के लगाए.



