Video: 3 बॉल पर चाहिए थे 4 रन फिर दीप्ति शर्मा ने जो किया उसने रच दिया इतिहास, लंदन स्पिरिट ने जीता पहला द हंड्रेड खिताब
नई दिल्ली. भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपने बल्ले से इंग्लैंड में धूम मचा दी है. उन्होंने लंदन स्पिरिट को छक्का लगाकर वेल्श फायर के खिलाफ जीत दिलाई और द हंड्रेड चैंपियन बनाया. लंदन स्पिरिट का यह पहला महिला द हंड्रेड खिताब है. महिलाओं के द हंड्रेड फाइनल में वेल्श फायर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 115 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में लंदन स्पिरिट की टीम ने 98वीं बॉल पर जीत का लक्ष्य 6 विकेट गंवाकर हासिल किया.
द हंड्रेड के एक बेहद रोमांचक फाइनल में भारतीय स्टार दीप्ति शर्मा की 16 बॉल पर खेली 16 रन की पारी ने लंदन स्पिरिट को चैंपियन बनाया. पहली बार टीम ने यह खिताब अपने नाम किया है. जॉर्जिया रेडमेन ने लंदन की टीम के लिए सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान हीथर नाइट ने 24 रन की पारी खेली. टीम के लिए सबसे मुश्किल काम आखिर में आकर दीप्ति शर्मा ने किया. उन्होंने ना सिर्फ रन गति को बनाए रखा बल्कि आखिर में छक्के से टीम को जीत भी दिलाई.
Unbelievable scenes!
Check out the London Spirit dugout as they watched the ball go high into the air and sail over the boundary for 6️⃣ to win #TheHundred! pic.twitter.com/2r3W9bG2dX
— The Hundred (@thehundred) August 18, 2024