VIDEO: एक ओवर में 43 रन… विराट-रोहित को 3-3 बार आउट करने वाले बॉलर की रिकॉर्डतोड़ पिटाई, बना दिया इतिहास

नई दिल्ली. विराट कोहली और रोहित शर्मा को 3-3 बार और ऋषभ पंत को 4 बार आउट कर चुके ओली रॉबिन्सन ने जिंदगी में भी कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब उनके एक ओवर में 43 रन बन जाएंगे. लेकिन ऐसा हुआ और उनकी यह दुर्गति किसी नामी बैटर ने नहीं, आठवें नंबर पर आए लुईस किंबर ने की. लुईस किंबर ने काउंटी चैंपियनशिप के एक मुकाबले में रॉबिन्सन के ओवर में 43 रन ठोक डाले. ओवर में एक नो बॉल भी शामिल थी.
शोएब बशीर हुए खुशओली रॉबिन्सन की इस पिटाई से अगर कोई सबसे अधिक खुश हुआ होगा तो वह शोएब बशीर हैं. शोएब बशीर भी इंग्लैंड के ही क्रिकेटर हैं. एक हफ्ते पहले ही शोएब बशीर ने एक ओवर में 38 रन लुटा दिए थे, जो सबसे महंगे ओवर का रिकॉर्ड था. शोएब बशीर का यह अनचाहा रिकॉर्ड अब ओली रॉबिन्सन के नाम हो गया है.
टीम जीती, पर ओली उदासओली रॉबिन्सन ने यह अनचाहा रिकॉर्ड ससेक्स बनाम लीस्टरशर मुकाबले में बनाया. ससेक्स ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन2 के इस मैच में लीस्टरशर को 18 रन से हराया. ओली रॉबिन्सन अपनी टीम ससेक्स की जीत के बावजूद शायद ही यह मैच कभी याद करना चाहेंगे.
43 runs is the record for the most runs off an over in County Championship’s 134 year history https://t.co/MMHTRMA9F2
— Vitality County Championship (@CountyChamp) June 26, 2024