VIDEO: 2 ओवर में चाहिए थे 61 रन, बैटर्स ने 11 गेंद में ठोक दिए, लगाए 8 छक्के, नहीं देखा होगा मैच
नई दिल्ली. अगर किसी टीम को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 61 रन चाहिए हों तो आप किस पर दांव लगाएंगे. शायद ज्यादातर लोगों का जवाब बॉलिंग टीम हो. ऐसा कम ही होता है कि कोई टीम आखिरी दो ओवर में 60 या ज्यादा रन बनाकर मैच जीत ले. ऑस्ट्रिया ने जरूर ऐसा किया. उसने रोमानिया के खिलाफ महज 11 गेंद में 67 रन ठोककर दर्शकों को रोमांचित कर दिया.
ऑस्ट्रिया और रोमानिया के जिस मैच की बात हो रही है, वह जुलाई में खेला गया था. इस टी10 मैच में रोमानिया ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 167 रन ठोक दिए. एरियन मोहम्मद ने 39 गेंद पर 104 रन ठोके. मुहम्मद मोईज ने 14 गेंद पर 42 रन बनाए.
ऑस्ट्रिया की टीम ने इसके जवाब में अच्छी शुरुआत की लेकिन रनरेट में पिछड़ती नजर आई. आठ ओवर की समाप्ति पर उसका स्कोर 3 विकेट पर 107 रन था. उस वक्त ऑस्ट्रिया को आखिरी 2 ओवर पर जीत के लिए 61 रन चाहिए थे. कप्तान आकिब इकबाल और इमरान आसिफ क्रीज पर थे.
Austria chase 6️⃣1️⃣ runs in last 2 overs! #EuropeanCricket #EuropeanCricketInternational #StrongerTogether pic.twitter.com/Y8bLptmT56
— European Cricket (@EuropeanCricket) July 15, 2024