VIDEO: 7 साल बाद पाकिस्तान टीम की भारत में लैंडिंग, एयरपोर्ट पर दिखी कड़ी सुरक्षा, बाबर के फैन रहे मौजूद
हाइलाइट्स
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम भारत आ चुकी है.
वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच 14 अक्टूबर को होगा.
नई दिल्ली. पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को लेकर कई महीनों से चर्चा में बनी हुई थी. एशिया कप की मेजबानी से लेकर वर्ल्ड कप के लिए भारत न आने तक कई मुद्दों पर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच बहस दिखी. लेकिन अब मेगा टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान टीम हैदराबाद में लैंड कर चुकी है. हाल ही में पाकिस्तान टीम को भारत यात्रा के लिए वीजा न मिलना एक सवालिया निशान बना हुआ था, लेकिन 25 सितंबर को ये समस्या दूर हुई और टीम 7 साल बाद भारत में लैंड हो चुकी है.
पाकिस्तान टीम को 25 सितंबर को वीजा मिला. जिसके बाद बाबर आजम की अगुआई वाली टीम दुबई होते हुए हैदराबाद के लिए रवाना हुई. अब पाकिस्तानी टीम हैदराबाद पहुंच चुकी है, जिसके लिए एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा देखने को मिली. बाबर के फैंस भी एयरपोर्ट पर नजर आए. बाबर आजम एंड कंपनी लगभग 15 दिनों तक हैदराबाद में रुकेगी. वर्ल्ड कप के दौरान टीम को हैदराबाद में कई मुकाबले खेलने हैं जिसके लिए प्लेयर्स हैदराबाद में जमकर पसीना बहाना चाहेंगे. पाकिस्तान को 2 वार्म-अप और 2 लीग मैच भी हैदराबाद में ही खेलने हैं.
Thank you India for such a warm welcome of Pakistan Cricket Team. #Hyderabad #PakistanCricketTeam#BabarAzam #ICCWorldCup pic.twitter.com/jr6kPn98Bp
— Maham Gillani (@DheetAfridian) September 27, 2023
वर्ल्ड कप में कब होगा ‘महाघमासान’?
एशिया कप में पाकिस्तानी टीम को अहम मोड़ पर श्रीलंका से करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल का सपना भी चूर-चूर हो गया. वहीं, सुपर-4 मैच की बात करें तो बाबर आजम की टीम को भारत से करारी शिकस्त मिली थी. अब बाबर आजम इसका घाव 14 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाक के बीच महाघमासान से भरना चाहेंगे. यह हाई वोल्टेज मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा.
Ind vs Aus: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बड़ी हार, ऑस्ट्रेलिया ने जीता तीसरा वनडे, सीरीज भारत के नाम
पाकिस्तान टीम ने 7 साल बाद भारत की यात्रा की है. आखिरी बार 2016 टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने भारत की यात्रा की थी. अब देखना होगा कि पाकिस्तान के लिए 7 साल बाद ये यात्रा कैसी साबित होती है. कप्तान बाबर आजम पहली बार भारत यात्रा पर आए हैं.
.
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 22:36 IST