VIDEO: 8 गेंद…44 रन…47 साल की उम्र में दिग्गज ने बल्ले से मचाया हाहाकार, अपने जमाने में चलता था नाम

हाइलाइट्स
जैक कैलिस ने टी10 लीग में खेली धुआंधार पारी.
मोहम्मद हाफिज ने ठोका तूफानी अर्धशतक.
नई दिल्ली. इन दिनों छोटे प्रारूप का डंका दुनियाभर में बज रहा है. उन्हीं में से एक यूएस टी10 लीग भी है जहां कई दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. अमेरिका की इस लीग में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस ने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी. ये वही जैक कैलिस हैं जिन्होंने एक दौर पर अपने हरफनमौला प्रदर्शन से दुनियाभर में अपना खौफ पैदा कर रखा था. अब टी10 लीग में एक बार फिर जैक कैलिस पुराने अंदाज में नजर आए.
जैक कैलिस ने कैलिफ़ोर्निया नाइट्स की तरफ से खेलते हुए अकेले ही टेक्सस चार्जर्स के परखच्चे उड़ा दिए. सुरेश रैना की कप्तानी में खेलते हुए जैक कैलिस ने धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली. पहले बैटिंग करने उतरी टीम की बल्लेबाजी बेहद नाजुक नजर आई. लेकिन दिग्गज बल्लेबाज ने महज 22 गेंद में 6 छक्के और 2 चौके लगाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया. जैक कैलिस के बल्ले से महज 22 गेंद में 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली. 47 वर्षीय की इस क्षमता को देख हर कोई दंग रह गया था.
47-year-old Kallis smashed 56* runs from just 22 balls including 2 fours & 6 sixes in US T10 League.
– What a cricketer, One of the Greatest ever. pic.twitter.com/qlii7V9efr
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 27, 2023
टीम को नहीं मिला फाइनल का टिकट
जैक कैलिस के साथ मिलिंद कुमार ने भी 41 रन की पारी खेली. जिसके बाद टीम ने 3 विकेट गंवाकर 139 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. लेकिन दूसरी तरफ से टेक्सस चार्जर्स की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली. मोहम्मद हाफिज ने अपने तूफानी अर्धशतक की बदौलत जीत अपनी टीम की झोली में डाल दी. जैक कैलिस और मिलिंद कुमार की पारी पर मोहम्मद हाफिज ने एक झटके में पानी फेर दिया.
Asia Cup 2023: भारत-पाक मैच में सिक्का करेगा हार-जीत का फैसला! रोहित का किस पर होगा फोकस? समझें टॉस का मायाजाल
मोहम्मद हाफिज ने महज 24 गेंद में 68 रन की पारी खेल मैदान में हाहाकार मचा दिया. उन्होंने इस पारी में 7 छक्के और 2 चौके भी ठोक डाले. इस तूफानी पारी की बदौलत वे कैलिफोर्निया और ट्रॉफी के बीच दीवार के रूप में उभरे. इस मैच में टेक्सस चार्जर्स की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.
.
Tags: Jacques kallis
FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 23:15 IST