VIDEO: 9 छक्के 13 चौके, भारतीय टीम ने जिससे मुंह मोड़ा, उसने टी20 में ठोका आतिशी शतक

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए बल्लेबाज करुण नायर ने टी20 में तहलका मचा दिया है. करुण ने महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 48 गेंदों पर नाबाद 124 रन बनाए जिसमें 9 छक्के और 13 चौके शामिल थे. करुण मैसूर वॉरियर्स की कप्तानी भी कर रहे हैं. उन्होंने यह आतिशी पारी मंगलूरु ड्रैगंस के खिलाफ खेली.
करुण नायर (Karun Nair) के धमाकेदार शतक के दम पर मैसूर वॉरियर्स (Mysore Warriors) ने 226 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इससे पहले नायर ने पिछले मैच में 35 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली थी. टी20 में शतक जड़ना किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. नायर ने लगभग 260 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. कर्नाटक में इस समय घरेलू टी20 ट्रॉफी महाराजा के नाम से खेली जा रही है.
नीरज चोपड़ा नहीं, इस भारतीय के नाम है सबसे दूर जैवलीन फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कौन है वो?
VIDEO: स्कर्ट में गेंदबाजी, जसप्रीत के एक्शन में स्कूल गर्ल ने फेंकी खतरनाक गेंद, लोग बोले- बुमराह की फीमेल वर्जन
KARUN NAIR SHOW AT CHINNASWAMY STADIUM.
– 124* runs from just 48 balls including 13 fours & 9 sixes in the Maharaja Trophy by the Captain. pic.twitter.com/ViJ2LnL0mN
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 19, 2024