Ranji Trophy Vaibhav Suryavanshi Become 4th Youngest Debutant In First Class Cricket At 12 Years 284 Days | 12 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने किया रणजी डेब्यू, सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्लीPublished: Jan 05, 2024 06:58:15 pm
बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने शुक्रवार 5 जनवरी को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया और वह ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए। वैभव ने पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू किया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन का आगाज शुक्रवार से हो गया। टूर्नामेंट के पहले ही दिन एक खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना, ये हैं बिहार के वैभव सूर्यवंशी। वैभव ने 12 साल 9 महीने और 10 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया। इसके साथ ही वे रणजी ट्रॉफी खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव को मुंबई के खिलाफ एलीट ग्रुप-बी मैच के लिए बिहार की अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। वैभव बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।