Video: कमजोर गेंदबाज देख टूट पड़े ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, लगातार 12 बॉल पर मारे चौके-छक्के, दौड़कर नहीं लिया 1 भी रन
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल में बड़ा धमाका किया है. स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आगाज तूफानी अंदाज में किया. अनुभव और ताकत में कमतर आंकी जा रही स्कॉटलैंड की टीम के खिलाफ गेंदबाज को नहीं चले लेकिन बल्लेबाजों ने अपनी बादशाहत साबित की. मेजबान टीम से बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद थी लेकिन ट्रेविस हेड ने कमजोर बॉलिंग की बखिया उधेड़कर रख दी. उनका साथ कप्तान मिचेल मार्श ने दिया. इन दोनों ने पावरप्ले के आखिरी दो ओवर में दौड़कर एक भी रन नहीं लिया सिर्फ चौकों छक्कों से बात की.
स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के टी20 सीरीज का इंतजार हर किसी को था. क्रिकेट फैंस को मेजबान टीम से टक्कर दिए जाने की उम्मीद थी लेकिन पहले मुकाबले में ऐसा कुछ नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस हारने के बाद बल्लेबाजों ने हिम्मत दिखाई और 9 विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें ओपनर जॉर्ज मुनसे ने 28 रन जबकि विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस ने 27 रन की पारी खेली.
World Record Alert
The Aussies just smashed the record for most runs in powerplay by putting 113 on the board in the first 6 overs as Travis Head and Mitch Marsh went on a rampage against the Scottish bowlers.#SCOvAUSonFanCode pic.twitter.com/TXplrKQzZM
— FanCode (@FanCode) September 4, 2024