VIDEO: बल्लेबाज ने खोया आपा, गेंद की जगह हेलमेट को भेज दिया बाउंड्री पार, बाल बाल बचा साथी प्लेयर
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट अंपायर के फैसले से इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने गेंद की जबह हेलमेट को ही बाउंड्री के पार भेज दिया. ब्रेथवेट को विवादास्पद तरीके से आउट दिया गया. Max60 कैरेबियन लीग में ब्रेथवेट न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे हैं. ग्रैंडकायमैन जगुआर्स के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्हें तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने आउट किया. ब्रेथवेट अंपायर की ओर से दिए गए कैच आउट फैसले से नाराज थे. क्योंकि गेंद का संपर्क ना तो उनके बल्ले से हुआ था और ना ही ग्लव्स से. फिर भी ब्रेथवेट को पवेलियन लौटना पड़ा.
कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Braithwaite) जब पवेलियन लौट रहे थे, उस समय उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था. डगआउट के करीब पहुंचने के बाद उन्होंने अपना हेलमेट निकाला और हवा में उछालते हुए उस पर बल्ले से जोरदार प्रहार किया. हेलमेट बाउंड्री के बाहर जाकर गिरा. बाउंड्री के नजदीक खड़ा अन्य खिलाड़ी चोटिल होने से बाल बाल बच गया. ब्रेथवेट यहीं नहीं रूके, उन्होंने डगआउट में पहुंचते ही बल्ले को भी फेंक दिया.
‘हमसे गलती हो गई’, पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने हार की वजह बताई, कहा- कभी भी बहाना नहीं बनाना चाहिए
VIDEO:रिजवान पर भड़के शाकिब अल हसन, ऑलराउंडर का गुस्सा विकेटकीपर के लिए हो सकता था जानलेवा
— Cric guy (@Cricguy88) August 25, 2024