Video: बॉयज हॉस्टल में अजीब कांड, सूटकेस लेकर आ रहा था स्टूडेंट, तभी आई अजीब आवाज, गार्ड ने खोला तो उड़ गए होश – watch video boys hostel boyfriend trafficked girlfriend in suitcase one bump reveal secret weird news

Last Updated:April 12, 2025, 11:46 IST
Viral Video News: प्राइवेट सेक्टर के नामी यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गर्लफ्रेंड को सूटकेस में लाने का दाव करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.
बॉयज हॉस्टल में सूटकेस में गर्लफ्रेंड को लाने का मामला सामने आया है
हाइलाइट्स
प्राइवेट यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में अजीब घटना हुई हैसूटकेस में गर्लफ्रेंड को लेकर आ रहा था छात्र, पर खुल गया भेदसोशल मीडिया में वायरल हो रहा है यूनिवर्सिटी का यह वीडियो
नई दिल्ली. देश में गवर्नमेंट के साथ ही प्राइवेट सेक्टर की कई यूनिवर्सिटीज हैं, जिनका हायर एजुकेशन में काफी नाम. वहां अनेक विषयों की पढ़ाई होती है. इंजीनियरिंग से लेकर मैनेजमेंट, लॉ, जर्नलिज्म की पढ़ाई के लिए ये काफी फेमस हैं. लेकिन, कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जिनसे इन यूनिवर्सिटीज की प्रतिष्ठा और छवि को नुकसान पहुंचता है. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी का है. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कैसे एक स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में लेकर बॉयज हॉस्टल पहुंच जाता है. इससे पहले वह अपने मंसूबे में पूरी तरह से कामयाब होता, उसका भेद खुल गया.
Location :
Sonipat,Haryana
First Published :
April 12, 2025, 11:43 IST
homenation
Video: बॉयज हॉस्टल में सूटकेस लेकर आ रहा था स्टूडेंट, तभी आई अजीब आवाज