VIDEO: कैरेबियाई बैटर ने 113 मीटर जड़ा लंबा सिक्स… स्टेडियम के बाहर गिरी गेंद, जिसने भी देखा, वो बस देखता ही रहा

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन इस समय इंग्लैंड की घरेलू लीग द हंड्रेड में खेल रहे हैं. पूरन इस लीग में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मैच में मैनचेस्टर ओरिजनल्स के खिलाफ 113 मीटर लंबा छक्का जड़ खूब वाहवाही बटोरी. पूरन ने इस मुकाबले में धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. कैरेबियाई विकेटकीपर ने ऐसा छक्का जड़ा कि गेंद सीधे स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी. जिसने भी इस छक्के को देखा, देखता रह गया. गेंदबाज भी हक्का बक्का सा नजर आया.
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 74वीं गेंद पर यह लंबा छक्का जड़ा जब नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) रन चेज कर रही थी. स्कॉट करी की फुल लेथ गेंद लेग स्टंप पर पड़ी और पूरन ने उसे पूरी ताकत झोंकते हुए फ्लिक कर मिडविकेट के उपर से छक्के के लिए भेज दिया. गेंद सीधा मैदान के बाहर गिरी. 113 मीटर लंबे छक्के का वीडियो द हंड्रेड (The Hundred Men 2024) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. पूरन ने इस मैच में 33 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 2 चौके जड़े.
मनु भाकर से गुपचुप मुलाकात के बाद शूटर की मां से मिले नीरज चोपड़ा, सिर पर हाथ रखकर किया वादा, फैंस बोले- ‘रिश्ता पक्का…’
113-METRE 6️⃣ OUT THE GROUND!
Oh, Nicholas Pooran! #TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/LDayQyjKAT
— The Hundred (@thehundred) August 11, 2024