VIDEO: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में चुपके से पहुंचीं दीपिका पादुकोण, बेटी दुआ के होने के बाद दी पहली अपीयरेंस
नई दिल्ली. दीपिका पादुकोण के लिए साल 2024 काफी खास है. बेटी दुआ ने उनकी जिंदगी में आकर चार चांद लगा दिए हैं. फिलहाल एक्टिंग से दूर हैं और अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. मम्मी बनने के बाद पहली बार एक्ट्रेस ने पब्लिक अपीयरेंस देकर फैंस को शॉक्ड कर दिया. मौका था बैंगलोर में दिलजीत दोसांझ के दिल-ल्यूमिनाटी कॉन्सर्ट का, जहां एक्ट्रेस चुपके से पहुंचीं. अपनी चेहते दो कलाकारों को एक साथ देख फैंस गदगद हो गए.
बैंगलोर में दिलजीत दोसांझ के दिल-ल्यूमिनाटी कॉन्सर्ट में दीपिका पादुकोण की मौजूदगी ने फैंस को हैरान तो थे, लेकिन उनकी खुश का कोई ठिकाना नहीं था. फैंस के लिए ये ड्यूअल मजा था. दीपिका पादुकोण ने स्टेज पर आकर न सिर्फ भांगड़ा किया बल्कि लोगों को हाय-हैलो भी किया.
एक स्टेज पर दिलजीत दोसांझ के साथ दीपिका पादुकोणदिलजीत दोसांझ ने बैंगलोर में में हुए के दिल-ल्यूमिनाटी कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो की शुरुआत वहीं से होती है, जब सिंगर बताते हैं कि वह दीपिका के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से अपने चेहरे का ख्याल रखते हैं. तभी बैक स्टेज बैठकर दीपिका चुपके-चुपके इन सारी बातों को सुनती है. फिर वह स्टेज पर आती हैं, जो फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होता है.