Entertainment
VIDEO कृति सेनन का ये वर्क आउट देख ठहर जाएंगी नजरें – हिंदी
December 27, 2024, 23:51 ISTentertainment NEWS18HINDI
कृति सेनन ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. अपने काम के साथ-साथ वह अपने कर्वी फिगर को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. अपने वर्कआउट के लिए वह जिम में भी खूब पसीना बहाती हैं. एक्ट्रेस का वर्कआउट वाला वीडियो तो आपने अब तक नहीं देखा होगा,इतनी हार्ड एक्सरसाइज करते हुए कृति का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है,जिसे देख आपकी नजरें ठहर जाएंगी.