VIDEO: विदेशी कोच पैसों के लिए आते हैं… मोर्ने मोर्कल के बॉलिंग कोच बनते ही गौतम गंभीर का वीडियो वायरल
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को नया गेंदबाजी कोच भी मिल गया है. दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच होंगे. मोर्कल को हेड कोच गौतम गंभीर की पसंद बताया जा रहा है. इसके साथ ही गौतम गंभीर का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें वे विदेशी कोच की जरूरत पर सवाल उठा रहे हैं.
गौतम गंभीर के भारतीय टीम का नया कोच बनने के बाद कोचिंग स्टाफ के कई सदस्य बदल गए हैं. अभिषेक नायर और रेयान टेन डोश्चेट पहले ही टीम इंडिया से जुड़ चुके थे. अब मोर्ने मोर्केल का नाम भी फाइनल हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक नायर, रेयान टेन डोश्चेट और मोर्ने मोर्केल तीनों ही आईपीएल में गौतम गंभीर के साथ काम कर चुके हैं.
भारत ने महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी ठुकराई, बांग्लादेश ने की थी रिक्वेस्ट, जय शाह बोले- हम नहीं चाहते…
बीसीसीआई ने मोर्ने मोर्केल को बॉलिंग कोच बनाने की जानकारी बुधवार को दी. मोर्केल का नाम फाइनल होने के बाद गौतम गंभीर का 2022 का एक वीडियो वायरल हो गया. गंभीर इस वीडियो में कह रहे हैं, ‘भारतीय टीम का कोच किसी भारतीय को ही होना चाहिए. यह भावनाओं का मामला है. विदेशी कोच, जिन्हें यहां बहुत महत्व दिया जाता है, वे यहां सिर्फ पैसे कमाने आते हैं. लेकिन एक अच्छी बात जो पिछले छह-साल साल में हो सकती थी और हुई है वह यह कि अब भारत के खिलाड़ी ही कोच बनाए जा रहे हैं. उम्मीद है यह सिलसिला बना रहेगा.’