Video: सुबह-सुबह गौतम गंभीर तो आया राहुल द्रविड़ का मैसेज, बोला- मेरी जगह कोच बने हो, मुश्किल में मुस्कुराना
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम अपने नए कोच के साथ नए मिशन पर निकल चुकी है. श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज से गौतम गंभीर की बतौर कोच करियर की शुरुआत हो रही है. पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने अपने उत्तराधिकारी गौतम गंभीर का उन चुनौतियों से निपटने के लिए एक विशेष संदेश दिया है, जिनका उन्हें सामना करना पड़ सकता है. द्रविड़ के संदेश से गंभीर भी भावुक हो गए.
द्रविड़ ने पिछले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में भारत के चैंपियन बनने के बाद मुख्य कोच का पद छोड़ दिया था. उनकी जगह गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो एक्स पर जारी किया है, जिसमें द्रविड़ ने कहा, ‘‘ भारतीय क्रिकेट टीम के एक कोच का दूसरे कोच को संदेश: सबसे मुश्किल समय में लंबी सांस छोड़ें और एक कदम पीछे हटें. मेरी आपको शुभकामनाएं गौतम. मुझे पूरा विश्वास है कि आप भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाओगे.’’
& !
To,Gautam Gambhir ✉
From,Rahul Dravid #TeamIndia | #SLvIND | @GautamGambhir pic.twitter.com/k33X5GKHm0
— BCCI (@BCCI) July 27, 2024