VIDEO: अरे वापस कर दे यार….बहुत महंगी है गेंद, हार्दिक को साउथ अफ्रीका में पड़ा छक्का, गेंद लेकर फरार हुआ शख्स
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. टीम इंडिया के खिलाड़ी चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं. संजू सैमसन की तूफानी शतकीय पारी के बाद वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की स्पिनर जोड़ी के कमाल ने टीम इंडिया को पहले मुकाबले में दमदार जीत दिलाई. इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हार्दिक पंड्या की गेंद पर लगाए गए छक्के पर गेंद स्टेडियम पार पहुंच गई जिसे एक शख्स लेकर फरार हो गया.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल के बाद पहली बार मुकाबला खेला जाना था. हर किसी को इस टक्कर का इंतजार था कि मेजबान टीम क्या फाइनल की हार का बदला भारतीय टीम से ले पाएगी. मैच के नतीजे ने बताया दिया कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड चैंपियन क्यों बनी. 4 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 61 रन की बड़ी जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बनाई. संजू सैमसन ने शानदार शतक जमाया जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट चटकाए. 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 141 रन पर सिमट गई.
गेंद लेकर भागा शख्ससाउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान हार्दिक पंड्या को एक ओवर में दो लगातार छक्के लगे. गेराल्ड कोएत्जी ने पारी का 16वां ओवर करने आए हार्दिक को चौथी और पांचवीं गेंद पर दो जोरदार छक्के लगाए. इस दौरान एक छक्का तो इतना जोरदार था कि गेंद स्टेडियम पार करती हुई सड़क पर जा गिरी. वहां मौजूद एक शख्स ने उसे उठाया और लेकर भाग निकला.