VIDEO: पक्षी है या इंसान… मोहम्मद सिराज ने हवा में उछलकर लपका अद्भुत कैच, बल्लेबाज रह गया हक्का बक्का
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अमेरिका के खिलाफ शानदार कैच लपककर पूरी महफिल लूट ली. सिराज ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंद पर नितीश कुमार का कैच बाउंड्री के नजदीक लपका. उन्होंने पक्षी की तरह हवा में उछलकर अविश्वसनीय कैच लपका. भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. टीम इंडिया मेजबान यूएसए को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में पहुंच जाएगी. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
भारत के खिलाफ अमेरिका (IND vs USA) की पारी का 15वां ओवर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) लेकर आए. अर्शदीप सिंह के इस ओवर की चौथी गेंद को अमेरिका के बल्लेबाज नितीश कुमार ने लेग साइड की ओर पुल किया. गेंद ज्यादा उपर चली गई. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)डीप स्क्वॉयर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. उन्होंने बैकवर्ड की ओर कुछ कदम चलते हुए हवा में उछलकर कैच को लपक लिया. सिर के उपर शानदार कैच को लपकने के बाद कुछ देर के लिए बल्लेबाज को समझ नहीं आया कि वह आउट हो चुका है. नितीश को इसके बाद भारी मन से पवलेलियन लौटना पड़ा. नितीश कुमार 23 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर की लंदन में हुई सर्जरी, 3 महीने के लिए क्रिकेट से हुआ दूर, खेल चुका है 83 इंटरनेशनल मैच
IND vs USA Playing XI: टीम इंडिया की नजर सुपर 8 पर, अमेरिका का कप्तान बाहर, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
A wonderful grab! #NitishKumar‘s stay at the crease is ended by #ArshdeepSingh courtesy of a sensational catch by #MohammedSiraj! #USAvIND | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/RcDErWCqR7
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 12, 2024