Video italy prime minister Giorgia meloni shocked at mozambique president daniel chapo height reaction trending

Last Updated:December 16, 2025, 16:20 IST
Giorgia Meloni और मोजाम्बिक के राष्ट्रपति Daniel Chapo का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें चापो की हाइट देखकर मेलोनी चौंकने वाला रिएक्शन देती दिखाई दे रही हैं. दोनों देशों के प्रमुख पहले भी अपनी हाइट को लेकर अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में रह चुके हैं. जहां एक तरफ मेलोनी को हाइट पर मजाक कतई पसंद नहीं है, वहीं दूसरी तरफ चापो अफ्रीका के सबसे लंबे राष्ट्रपति कहे जाते हैं.
मोजाम्बिक के राष्ट्रपति डैनियल चापो और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का वीडियो
मापुटो: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के लिए हाइट बहुत सेंसेटिव मसला है. वो साल 2024 में दो पत्रकारों को सबक सिखा चुकी हैं, जिन्होंने उनकी हाइट पर जोक पोस्ट किया था. वहीं, हाल ही में मेलोनी मोजाम्बिक के राष्ट्रपति डैनियल चापो की हाइट देखकर हैरान रह गईं. इटली की पीएम, मोजाम्बिक दौरे पर गई थीं. इस दौरान जब उनकी मुलाकात राष्ट्रपति डैनियल से हुई तो उनके चेहरे के हाव-भाव देखने लायक थे. राष्ट्रपति डैनियल की हाइट इतनी थी कि उनके आगे मेलोनी लगभग गायब ही हो जा रही थीं. हालांकि, मेलोनी की भी हाइट अच्छी खासी है. इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जॉर्जिया मेलोनी का रिएक्शन हुआ वायरल
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने हाल ही में मोजाम्बिक के राष्ट्रपति डैनियल चापो के साथ औपचारिक मुलाकात थी. इस दौरान डैनियल जैसे ही मेलोनी के सामने आए, उनकी हाइट देखकर मेलोनी हैरान रह गईं. उनके चेहरे के हाव-भाव उनका हाल बता रहे थे. उनका ये रिएक्शन कैमरे में भी कैद हो गया है. वीडियो में पीएम मेलोननी और राष्ट्रपति डैनियल हाथ मिलाते और फिर साथ वॉक करते दिख रहे हैं और इस दौरान दोनों की हाइट डिफरेंस साफ नजर आ रहा है. हाइट भले ही अलग-अलग हो लेकिन दो देशों के प्रमुखों पर्सनैलिटी के मामले में एक-दूसरे को टक्कर देते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram



