VIDEO: पाकिस्तानी कप्तान से पत्रकार ने की बदतमीजी, सपोर्ट में आए डायरेक्टर, कहा- सम्मान दें…
नई दिल्ली. बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम बुधवार (2 अक्टूबर) को पाकिस्तान पहुंचेगी. वह भी ऐसे समय में जब राष्ट्रीय टेस्ट कप्तान शान मसूद को लगातार हार के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. एक मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने शान मसूद से बदत्तमीजी से बात की.
सोमवार को सीरीज से पहले मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान शान मसूद शामिल हुए. इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि वह कप्तानी क्यों नहीं छोड़ रहे हैं? इसपर पाकिस्तान क्रिकेट के मीडिया एडवाइजर डायरेक्टर समी उल हसन ने कहा, “पाकिस्तान के कप्तान बैठे हैं, आप बेझिझक अपने सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन कृपया सम्मान दिखाएं और सवाल अनुचित तरीके से न पूछे.”
पति क्रिकेटर तो पत्नी भी भारत की स्टार खिलाड़ी, खूबसूरत है ये जोड़ी, प्यार में टूट चुका है दिल
PCB Director of Media and Communication, Sami ul Hasan, scolded Javed Iqbal, the journalist who misbehaved with Shan Masood, and asked him to show respect. pic.twitter.com/dS1lKCJHoR
— (@CallMeSheri1) September 30, 2024