VIDEO: आधी रात को घर में घुस गया किंग कोबरा, देखते ही डर गया पूरा परिवार, फिर हुआ कुछ ऐसा
दौसा: पिछले कुछ समय से सांपों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रोजाना किसी न किसी राज्य से सांप के वीडियो सामने आ रहे हैं. दौसा जिले के नाहर खोहरा गांव में भी एक कोबरा सांप आधी रात को एक घर में घुस गया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया. यह घटना जितेंद्र मीणा के घर की है, जहां रात 12 बजे परिवार के सदस्यों को अचानक इस खतरनाक सांप का पता चला. उस समय कुछ परिवार के सदस्य जाग रहे थे, जिससे तुरंत सांप के घर में प्रवेश करने की जानकारी मिल गई.
आधी रात को घर में घुस गया कोबरापरिवार के सदस्यों ने देखा कि कोबरा सांप ज्यादा तेजी से नहीं चल रहा था और वह एक चारदीवारी के बीच में जाकर बैठ गया. ऐसा इसलिए था क्योंकि सांप ने पहले से ही अपना शिकार कर लिया था और उसका शरीर भारी हो गया था. माना जा रहा है कि सांप ने किसी चूहे का शिकार किया था, जिसके कारण वह तेज गति से हिल-डुल नहीं पा रहा था। सांप की धीमी गति के बावजूद, परिवार रातभर डरा और चिंतित रहा.
फिर स्नैक मैन ने की मदद जब परिवार ने देखा कि कोबरा सांप घर में है, तो उन्होंने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. लेकिन समय पर वन विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंच पाए, जिसके बाद स्नैक मैन नीरज प्रजापत को बुलाया गया. नीरज प्रजापत काफी दूर से चलकर मौके पर पहुंचे और सांप को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया.
10 मिनट में रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ाटीकाराम मीणा ने बताया कि नीरज प्रजापत ने कोबरा को 10 मिनट में रेस्क्यू कर लिया और उसे एक डिब्बे में सुरक्षित रखा. इसके बाद सांप को जंगल में ले जाकर सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया.
Tags: Dausa news, Local18, Viral video
FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 08:04 IST