VIDEO: ‘माता रानी अपने सच्चे भक्तों में प्रवेश करती हैं’, भजन इवेंट में कभी रोईं-कभी नाचीं सुधा चंद्रन, उठे सवाल

Last Updated:January 04, 2026, 17:05 IST
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर सुधा चंद्रन के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में सुधा भक्ति में इतनी डूबी हुईं नजर आ रही हैं कि लोग उन्हें संभाल रहे हे हैं. एक शख्स उनके सिर को सहला रहा है, तो वह उन्हें काटने की कोशिश कर रही हैं. वह रोती हुईं नजर आती हैं. वह उछल-कूद कर नाचती हैं. उनके इस व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं.
सुधा चंद्रन माता की भक्ति में झूबीं? (फोटो साभारः इंस्टाग्राम वीडियोग्रैब)
मुंबई. दिग्गज एक्ट्रेस सुधा चंद्रन का कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग हैरानी जता रहे हैं. सवाल उठा रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक भजन कार्यक्रम में शामिल हुईं और वहां अजीब व्यवहार करती दिखीं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सुधा अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रही हैं, वह उछल-कूद कर रही हैं और तीन लोग उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं. सुधा लोगों को काटती हुई भी नजर आ रही हैं.
सफेद और लाल रंग की साड़ी में सजी सुधा के माथे पर “जय माता दी” लिखा हुआ हेडबैंड बंधा हुआ था. सुधा का अजीब व्यवहार को देख लोग ट्रांस जैसी स्थिति या आध्यात्मिक रूप से प्रभावित होना बता रहे हैं, सोशल मीडिया पर उनके भजन गाने और नाचने के वीडियो भी वायरल हुए थे. वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, “कभी हंना नहीं चाहिए, गलत बात है. हर किसी का अपना धर्म है. हंसने को परमात्मा ने बहुत कुछ दिया है इस दुनिया में.”
View this post on Instagram



