VIDEO: नागा चैतन्य पहना रहे थे मंगलसूत्र, शोभिता धुलिपाला ने रोक पाई इमोशनंस, छलक गए आंसू
नई दिल्ली. किसी भी लड़की के लिए उसकी शादी का दिन सबसे खास होता है. ये वो दिन होता है, जिसके सपने वो बचपन से संजोया करती है. लेकिन एक तरफ अपने हमसफर का साथ पाकर वो खुश होती है, तो दूसरी तरफ बाबुल के आंगन को छोड़ने का दुख ऐसा होता कि आंखों से आंसू नहीं थमते. नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने भी अपने प्यार को नया नाम दे दिया है, दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. 2021 से दोनों रिलेशनशिप में आए और 3 साल बाद उन्होंने शादी का फैसला कर लिया. शादी की तस्वीरों के बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो उनके प्यार की कहानी को बयां कर रहा है.
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अपने परिवार और प्रियजनों की मौजूदगी में हैदराबाद स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंध चुके हैं. नवविवाहित जोड़े का सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो सामने आया.
वीडियो में नागा चैतन्य दुल्हन शोभिता को गले में मंगलसूत्र पहनाते नजर आ रहे हैं और उस वक्त शोभिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक जाते हैं। परिवार और दोस्तों से घिरी शोभिता अपने आंसू पोंछती देखी जा सकती हैं.