शादी के 1 महीने बाद वायरल हुआ 38 की एक्ट्रेस का वीडियो, दूसरे पति संग घर में करती दिखीं रोमांस, मचा रहा सनसनी
मुंबई. पिछले महीने 38 साल की एक्ट्रेस और 49 साल के मोटिवेशनल स्पीकर की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे. शादी के बाद दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे मंदिर के बाहर चलते हुए दिखाई दिए थे. एक्ट्रेस दिव्या श्रीधर और एक्टर क्रिस वेणुगोपाल शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहे हैं और साथ में कई वीडियोज भी बना रहे हैं. कपल के इनसाइड वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे में कपल की शादी से लेकर वेडिंग रिसेप्शन तक वीडियो वायरल हो रहे हैं. इतना ही कपल रोमांटिक रील्स भी खूब बना रहे हैं.
दिव्या श्रीधर और एक्टर क्रिस वेणुगोपाल ने 30 अक्टूबर को मलयाली रीति-रिवाजों से शादी की थी और 2 नवंबर को वेडिंग रिसेप्शन दिया था. अब एक रील वायरल हो रही है, जिसे 79 लाख से ज्यादा बार तक देखा जा चुका है. इसे वीडियो में दोनों एक रोमांटिक सॉन्ग पर रोमांस करते दिख रहे हैं. दिव्या काफी खुश दिखाई दे रही हैं. क्रिस उनकी जुल्फों को सहलाते हुए नजर आ रहे हैं.