Rajasthan
Video of dreaded dacoit Jagan Gurjar comes in Sukhdev Singh murder case, challenges the killers | Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case में अब जगन गुर्जर की एंट्री, बड़ा धमाका कर दिया 11 लाख के इनामी डकैत ने

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case:वह फिलहाल जमानत पर चल रहा है।
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद अब अलग अलग गैंगस्टर्स और उनके परिवार से जुड़े लोगों के व्यू सामने आ रहे हैं। गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की दखल की बात सामने आने के बाद उनकी बेटी चीनू ने दुबई से वीडियो जारी कर कहा है कि काकोसा यानी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में उसके परिवार के किसी सदस्य का हाथ नहीं है। इस मामले में अब नया मोड़ आया है। राजस्थान और एमपी की पुलिस के लिए किसी समय सबसे बड़ी चुनौती बने हुए डकैत जगन गुर्जर का वीडियो सामने आया है। वीडियो में जगन गुर्जर, सुखदेव सिंह के पक्ष में बोलता दिखाई दे रहा है। वह फिलहाल जमानत पर चल रहा है।