IPL 2025: युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का वीडियो वायरल, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दिखे

Last Updated:April 20, 2025, 15:20 IST
IPL 2025: युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का नया वीडियो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर वायरल हो रहा है. महवश को आईपीएल में पंजाब किंग्स के मुकाबलों में लगातार देखा गया है. दोनों की बढ़ती दोस्ती चर्चा में है.
आरजे महवश और युजवेंद्र चहल
हाइलाइट्स
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की बढ़ती नजदीकियांएयरपोर्ट से चहल के साथ बिंदास बाहर निकली महवशधनश्री वर्मा से तलाक के बाद महवश चहल की नई गर्लफ्रेंड!
नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की निजी जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में है. कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश के साथ उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल क्लिप में दोनों को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा जा सकता है. वीडियो आरसीबी के खिलाफ पंजाब के मुकाबले से पहले का है, जब कपल पंजाब किंग्स टीम की बस की ओर जाते दिख रहा है.
चहल और महवश एक-दूसरे की कंपनी में खुश और सहज दिखाई दे रहे हैं. आरजे महवश को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ स्टेडियम में देखा गया था. इस आईपीएल सीजन में भी वह पंजाब किंग्स के मुकाबलों में स्टेडियम में लगातार मौजूद रही हैं. क्रिकेटर के साथ उनकी लगातार मौजूदगी और बढ़ती दोस्ती ने दोनों के बारे में चर्चा को और तेज कर दिया है.