कोटा के 5 सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल | Top 5 Tourist Places in Kota Rajasthan 2025

Last Updated:December 22, 2025, 08:00 IST
Top 5 Tourist Places in Kota: कोटा के चंबल रिवर फ्रंट, सिटी पार्क, गराडिया महादेव, गणेश उद्यान और अलनिया डैम यहाँ के पर्यटन की जान हैं. जहाँ रिवर फ्रंट अपनी भव्य वास्तुकला के लिए मशहूर है, वहीं गराडिया महादेव चंबल घाटी का अद्भुत प्राकृतिक दृश्य पेश करता है.

कोटा का चंबल रिवर फ्रंट चंबल नदी के तट पर विकसित किया गया एक अत्यंत भव्य और आधुनिक हेरिटेज प्रोजेक्ट है. इसने कोटा शहर को विश्व स्तरीय पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाई है. इस रिवर फ्रंट की सबसे बड़ी विशेषता यहाँ स्थित विभिन्न राज्यों और विदेशों की स्थापत्य शैलियों से प्रेरित कलात्मक घाट हैं. ये घाट भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत करते हैं. परिसर में बने आकर्षक फव्वारे, रोशनी से जगमगाते भव्य LED गार्डन, समृद्ध संग्रहालय और अत्याधुनिक फूड कोर्ट पर्यटकों को एक विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करते हैं. अपनी इसी अद्वितीय भव्यता और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण यह स्थान वर्तमान में प्री-वेडिंग शूट के साथ-साथ फिल्मों और वेब सीरीज़ की शूटिंग के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से उभर रहा है.

स्थानीय लोग इस पार्क को ऑक्सीजन पार्क या ऑक्सी पार्क के नाम से भी जानते हैं. आज यह पार्क कोटा के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक बन चुका है. यहाँ स्थित छोटी झील, मनमोहक हरियाली, सुव्यवस्थित पैदल पथ और अनेक कलात्मक संरचनाएँ आते ही पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. यहाँ स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा आना पसंद करते हैं.

कोटा में स्थित यह एक सुंदर और शांत पार्क है, जो खड़े गणेश जी मंदिर के समीप स्थित है. यह उद्यान हरी-भरी हरियाली, रंग-बिरंगे फूलों, बच्चों के खेलने के लिए सुरक्षित क्षेत्र, सुव्यवस्थित जॉगिंग ट्रैक और एक आकर्षक फ़ूड प्लाज़ा से सुसज्जित है. यही कारण है कि गणेश उद्यान प्रकृति प्रेमियों, परिवारों और मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए एक आदर्श स्थान बन गया है. यहाँ लोग शांति के साथ मनोरंजन का भी भरपूर आनंद लेते हैं.
Add as Preferred Source on Google

राजस्थान के कोटा में स्थित गराडिया महादेव भगवान शिव को समर्पित एक शांत एवं पवित्र हिंदू मंदिर है. यह मंदिर ऊँची पहाड़ी पर स्थित होने के कारण प्रसिद्ध है. यहाँ से चंबल नदी की घाटी का अद्भुत दृश्य दिखाई देता है, जो देखने में किसी छोटे ग्रैंड कैन्यन जैसा प्रतीत होता है. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व के भीतर स्थित यह स्थल प्राकृतिक सौंदर्य, गहन शांति और सादगी से भरे छोटे मंदिर के लिए जाना जाता है. यही कारण है कि यह स्थान प्रकृति प्रेमियों, तीर्थयात्रियों और फोटोग्राफरों के लिए एक विशेष आकर्षण बन चुका है.

राजस्थान के कोटा के समीप स्थित अलनिया बाँध (या अलानिया बाँध) एक महत्वपूर्ण सिंचाई जलाशय होने के साथ-साथ एक प्रसिद्ध पक्षी अभयारण्य भी है. यह स्थल विशेष रूप से सारस क्रेन तथा बड़ी संख्या में आने वाले शीतकालीन जलपक्षियों के लिए जाना जाता है. इसी कारण इसे आईबीए (Important Bird Area) साइट के रूप में भी पहचाना जाता है. केबलनगर क्षेत्र में स्थित यह बाँध कृषि कार्यों को जल उपलब्ध कराने के साथ-साथ नौका विहार, मनोहारी प्राकृतिक दृश्य और शांत वातावरण प्रदान करता है. यही वजह है कि यह स्थान पक्षी प्रेमियों, प्रकृति-अन्वेषकों और पर्यटकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन चुका है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 22, 2025, 08:00 IST
homelifestyle
बेस्ट टूरिज्म स्पॉट: चंबल रिवर फ्रंट से अलनिया डैम तक, ये हैं कोटा की 5 सबसे..



