Video: सैफ अली खान-करीना कपूर की पैपराजी ने की तारीफ, जवाब में एक्टर ने कह दी ऐसी बात, छूट गई सबकी हंसी
नई दिल्ली. सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से हैं. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस बहुत पसंद करते हैं. हाल ही में सैफ और करीना एक इवेंट में स्पॉट हुए. इस दौरान दोनों स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. कपल ने पैपराजी के सामने पोज देकर तस्वीरें भी खिंचवाईं. इस बीच सैफ ने पैपराजी से कुछ ऐसा कह दिया, जिससे सबकी हंसी छूट गई.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सैफ अली खान इवेंट के बाद बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान पैप्स ने सैफ और करीना को पावर कपल कहते हुए उनकी तारीफ की. एक फोटोग्राफर ने कहा, ‘आग लगा रहे हैं आप.’ ये सुनते ही सैफ अली खान ने मजाकिया अंदाज में कहा, ’20 साल बाद बोल रहा है आग लगा रहे हैं.’ सैफ अली खान की ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं. करीना कपूर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं.
करीना और सैफ ने पोज देकर क्लिक करवाईं तस्वीरेंइसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि सैफ अली खान और करीना कपूर ने पैपराजी के सामने पोज देकर तस्वीरें क्लिक करवाईं. इस दौरान करीना कपूर व्हाइट शर्ट में नजर आईं, जिसे उन्होंने ग्रे पैंट के साथ पेयर किया था. वहीं, सैफ अली खान ब्लैक कलर के को-ऑर्ड सेट में नजर आए.