Sports

VIDEO: रिकी पोंटिंग ने आधे टूर्नामेंट में कप्तानी छोड़ दी और फिर रोहित शर्मा को ड्रिंक्स सर्व करने लगा… क्या है पूरा किस्सा? | when ricky ponting served drinks to rohit sharma and teammates harsha bhogle share australian legend cricketers story

Last Updated:March 27, 2025, 09:55 IST

IPL 2025: हर्ष भोगले ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जिता चुके कप्तान के बारे में ऐसा किस्सा सुनाया है जो आपको अपनी राय बनाने को मजबूर कर सकता है.VIDEO: उसने कप्तानी छोड़ दी और फिर रोहित शर्मा को ड्रिंक्स सर्व करने लगा...

रिकी पोंटिंग आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कोच हैं. (PTI)

हाइलाइट्स

हर्ष भोगले ने रोहित को ड्रिंक्स सर्व करने वाले ऑस्ट्रेलियाई का किस्सा सुनाया.मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ने के बाद साथियों की यूं मदद करता था दिग्गज.जेंटलमेन गेम में बेईमानी करने के लिए भी खूब बदनाम रहा है पूर्व कप्तान.

नई दिल्ली. रिकी पोंटिंग की भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के बीच दोहरी छवि है. पहली- दबंग कप्तान जिसने ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया. दूसरी- ‘बेईमान क्रिकेटर’, जो जेंटलमेन गेम में अक्सर अपनी टीम को जिताने के लिए खेलभावना को ताक पर रख देता है. दो छवियों के बीच झूल रहे रिकी पोंटिंग के बारे में अब हर्ष भोगले ने एक ऐसा किस्सा सुनाया है, जो आपको तीसरी राय बनाने को मजबूर कर सकता है. यह किस्सा 2013 का है, जब रिकी पोंटिंग ने बीच टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ दी थी और फिर साथियों को ड्रिक्स सर्व करने लगे थे.

मशहूर कॉमेंटेटर हर्ष भोगले ने क्रिकबज के शो में रिकी पोंटिंग का ऐसा किस्सा सुनाया, जो कम लोग ही जानते होंगे. हर्ष भोगले बताते हैं, ‘यह 2013 की बात है. मुंबई इंडियंस के लोग बताते हैं, जो उस वक्त टीम का हिस्सा थे. यदि आपको याद हो तो उन्होंने (रिकी पोंटिंग) ने आधे टूर्नामेंट में कप्तानी छोड़ दी थी. टीम ने इस साल खिताब भी जीता था.’ रिकी पोंटिंग अब मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ चुके हैं. वे आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कोच हैं.

हर्ष भोगले ने पोंटिंग का किस्सा सुनाते हुए आगे कहा, ‘कप्तानी छोड़ने के अगले ही मैच में वे (पोंटिंग) बाउंड्री लाइन पर घूम-घूमकर अपने साथी खिलाड़ियों को ड्रिंक्स सर्व कर रहे थे. मुझे नहीं पता कि यह बात कितनी सही है. लेकिन जब वे किसी युवा खिलाड़ी के पास जाते तो वे चौंक कर कहते- अरे आप. आप ये काम नहीं कर सकते. इस पर वे कहते है कि यदि मैं खेल रहा होता तो आप यह काम कर रहे होते. अब आप खेल रहे हैं तो मैं कर रहा हूं. इसमें कुछ नया नहीं है. मैं आपकी मदद कर रहा हूं ताकि आप अच्छा खेलो.’

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj