VIDEO: केकेआर की जीत के बाद भावुक हुई सुहाना, पापा शाहरुख की कान में क्या कहा, दौड़े चले आए आर्यन और छोटे बेटे अबराम
नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस सीजन में ऐसा खेल दिखाया जिसने हर एक टीम को लगभग समर्पण करने पर मजबूर कर दिया. आईपीएल फाइनल में तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पूरी तरह से घुटने टेक दिया. 113 रन पर टीम को ढेर करने के बाद महज 10.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस जीत के बाद टीम के सह मालिक शाहरुख खान ने जमकर जश्न मनाया. मैच के दौरान उनकी बेटी और दोनों बेटे भी साथ नजर आए.
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान हर बार की तरह ही जोश में नजर आए. पहले मुकाबले से आखिरी मुकाबले तक वह टीम के साथ नजर आए. किंग खान ने ना सिर्फ अपनी टीम बल्कि विरोधी टीम के खिलाड़ियों को भी हौसला बढ़ाया. हर मैच के बाद चाहे उनको जीत मिले या हार वह सभी के साथ मिलते हुए दिखाई दिए.