वर्ल्डकप जीतने के दो दिन बाद सामने आया वीडियो, यहां हुई नोटों की बारिश, आधी रात यूं मना था जश्न
भारत के लोग काफी भावुक होते हैं. उनके लिए कई ऐसे पल होते हैं, जो बेहद इमोशनल कर देने वाले होते हैं. क्रिकेट वैसे तो सिर्फ एक खेल है. लेकिन कई लोगों के लिए ये एक इमोशन है. जब भारत का कोई इम्पोर्टेन्ट मैच होता है तो भारत में तनाव साफ़ देखने को मिलता है. अगर टीम ने जीत हासिल कर ली तो ख़ुशी का ठिकाना नहीं होता और अगर गलती से हार गई तो फिर लोगों का आक्रोश भी देखा जाता है.
भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्डकप फाइनल जीत लिया. हाथ में वर्ल्डकप की ट्रॉफी लिए जितना टीम इंडिया के खिलाड़ी खुश थे, उससे कई ज्यादा ख़ुशी भारत के सड़कों पर लोगों ने दिखाई. इस दौरान सीकर की सड़कों पर भारत के जीतते ही युवाओं की टोली निकल गई. जिस अंदाज में उन्होंने जीत का जश्न मनाया, वो देखने लायक था. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
यूं उड़ाया नोटवायरल हो रहे वीडियो को टीम इंडिया की जीत के बाद सीकर के सड़कों पर रिकॉर्ड किया गया. इसमें सड़कों पवार नाचते और नारेबाजी करते युवा नजर आए. ना सिर्फ सड़कों पर नाचना गाना हुआ, बल्कि जमकर आतिशबाजी भी हुई. इसके साथ ही कुछ लोगों को सड़क पर नोट भी उड़ाते देखा गया. कार में बैठकर युवा जीत की ख़ुशी में नोट उड़ाते नजर आए.