Entertainment
VIDEO: वो तलाकशुदा हसीना, जिसकी होने वाली थी सलमान के साथ शादी, अब है तन्हा

सलमान खान आजकल सिकंदर को लेकर बिजी हैं. आज भी लोग उनसे सवाल करते हैं कि वह शादी कब करेंगे. एक वक्त था जब वह शादी का फैसला ले चुके थे. 90 दशक की एक्ट्रेस संगीता बिजलानी उनकी कभी गर्लफ्रेंड हुआ करती थी. दोनों एक दूसरे से खूब प्यार करते थे. शादी का फैसला भी ले लिया था. शादी के कार्ड भी छप गए थे लेकिन फिर उन्होंने इसे तोड़ दिया. अगर सलमान ने वो रिश्ता तोड़ा न होता तो संगीता उनकी पत्नी होती. खैर आगे चलकर संगीता ने 1996 में मोहम्मद अज़हरुद्दीन से शादी कर ली और 2019 में तलाक भी ले लिया. फिर दोबारा उन्होंने घर नहीं बसाया.